इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज दौरा है। टीम का यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच टीम इंडिया इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 5 टी20 मैच भी खेलेगी।

इस दौरे पर टीम इंडिया ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। टीम ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया है। रोहित की अनुपस्थिति में वनडे में टीम की कमान शिखर धवन के पास है। वेस्टइंडीज के लिए यह दौरा आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत कर आई है वहीं वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
वनडे सीरीज और 3 टी20 मैच त्रिनिदाद-टोबैगो, सेंट किट्स और नेविस में जबकि आखिरी दो टी20 मैच फोर्ट लाउडरहिल और फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
22 जुलाई से शुरू हो रहे 3 वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
सभी तीन वनडे मैच भारतीय समयनुसार सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
5 मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20- 29 जुलाई, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
दूसरा टी20- 1 अगस्त, वार्नर पार्क
तीसरा टी20- 2 अगस्त, वार्नर पार्क
चौथा टी20- 6 अगस्त, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा
पाचवां टी20- 7 अगस्त, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम
सभी टी20 मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम-
निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स।
भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal