Tuesday , January 13 2026

जेद्दा में Barcelona vs Real Madrid, जानें भारत में कैसे देखें लाइव स्ट्रीम

फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांचक रात आने वाली है, जब स्पेन के दो सबसे बड़े क्लब सुपरकोपा दे एस्पाना 2026 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। स्पेनिश फुटबॉल की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता, एल क्लासिको, इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में देखने को मिलेगी, जहां एफ़सी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड खिताब के लिए भिड़ेंगे।

बता दें कि यह फाइनल मुकाबला जेद्दा के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय दर्शकों के लिए यह मैच सोमवार तड़के 12 जनवरी को 12:30 बजे (आईएसटी) शुरू होगा। मौजूद जानकारी के अनुसार भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर नहीं होगा, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

गौरतलब है कि सुपरकोपा दे एस्पाना स्पेनिश फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित वार्षिक टूर्नामेंट है, जिसमें मौजूदा फॉर्मेट के तहत चार टीमें हिस्सा लेती हैं। इनमें पिछला सत्र खेलने वाली ला लीगा और कोपा डेल रे की विजेता और उपविजेता टीमें शामिल होती हैं।

ला लीगा की मौजूदा टेबल में शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना ने सेमीफाइनल में एथलेटिक बिलबाओ को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि टीम को इस मुकाबले में मिडफील्डर गावी की कमी खलेगी, जिन्हें घुटने की चोट के चलते सर्जरी करानी पड़ी है, जबकि डिफेंडर आंद्रेस क्रिस्टेंसन भी एसीएल इंजरी के कारण बाहर हैं।

दूसरी ओर, ला लीगा में दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड ने सेमीफाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है। टीम के डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर के खेलने पर संशय बना हुआ है, लेकिन स्टार फॉरवर्ड किलियन एम्बाप्पे की वापसी की संभावना जताई जा रही है, जो मुकाबले को और रोमांचक बना सकती है।

गौरतलब है कि अक्टूबर में हुए पिछले एल क्लासिको मुकाबले में रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया था, जहां एम्बाप्पे और जूड बेलिंघम ने निर्णायक गोल किए थे। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं और दांव पर है सुपरकोपा का खिताब।

आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दोनों क्लब एल क्लासिको में 262 बार भिड़ चुके हैं। इनमें रियल मैड्रिड ने 107 मुकाबले जीते हैं, जबकि बार्सिलोना ने 104 मैचों में जीत दर्ज की है और 51 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। सुपरकोपा दे एस्पाना के इतिहास में भी बार्सिलोना सबसे सफल टीम रही है, जिसने 15 बार खिताब जीता है, जबकि रियल मैड्रिड 13 बार ट्रॉफी उठा चुका है।

भारत में इस फाइनल मुकाबले को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे फुटबॉल प्रशंसक घर बैठे इस महामुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com