Wednesday , December 24 2025

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

भारत की महिला क्रिकेट के लिए यह साल ऐतिहासिक रहा है और अब इसी कड़ी में एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है। घरेलू क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे लंबे समय से चली आ रही आर्थिक असमानता काफी हद तक दूर होती दिख रही है।

बता दें कि नवंबर में भारत ने अपने घर पर 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर पहला विश्व खिताब हासिल किया था। इस उपलब्धि के बाद अब बीसीसीआई ने महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का फैसला किया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, सीनियर महिला घरेलू क्रिकेट में खेलने वाली खिलाड़ियों की प्रति दिन मैच फीस 20 हजार रुपये से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये कर दी गई है, जो पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

अब तक सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये प्रतिदिन और रिज़र्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये मिलते थे। जूनियर महिला टूर्नामेंट में यह राशि और भी कम थी। औसतन देखा जाए तो लीग स्टेज तक खेलने वाली सीनियर महिला खिलाड़ी को पूरे सीज़न में करीब दो लाख रुपये ही मिल पाते थे।

गौरतलब है कि नए वेतन ढांचे के लागू होने के बाद सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को 50 हजार रुपये प्रतिदिन और रिज़र्व खिलाड़ी को 25 हजार रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। टी20 मुकाबलों में यह राशि क्रमशः 25 हजार और 12,500 रुपये तय की गई है। वहीं जूनियर महिला टूर्नामेंट में भी फीस बढ़ाकर प्लेइंग इलेवन के लिए 25 हजार और रिज़र्व के लिए 12,500 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। टी20 जूनियर मैचों में यह फीस 12,500 और 6,250 रुपये होगी।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोर्ड ने घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम पूर्व बीसीसीआई सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह की उस पहल को आगे बढ़ाने जैसा है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन समानता लाई गई थी।

इसी बीच, बोर्ड ने अंडर-19 क्रिकेट को लेकर भी चिंता जाहिर की है। दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसे गंभीरता से लेते हुए बीसीसीआई अब टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने जा रहा है।

राजीव शुक्ला के अनुसार, इस हार के बाद बोर्ड एक मंथन सत्र आयोजित करेगा ताकि अंडर-19 क्रिकेट को और मजबूत किया जा सके। यह समीक्षा इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप जनवरी से ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। इसके तहत टीम मैनेजर से रिपोर्ट मांगी जाएगी और कोचिंग स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही फाइनल के दौरान खिलाड़ियों के आचरण को लेकर भी बोर्ड की चिंता सामने आई, जिस पर आगे कदम उठाए जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com