Saturday , December 20 2025

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

ग्लोबल चेस लीग 2025 में अलीरेजा फिरोजजा की अगुवाई में ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स खिताब की प्रबल दावेदार बनी हुई है। मुंबई में खेले जा रहे मुकाबलों में कई बड़े नामों के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिल रहा है।

ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरोजजा ने गुरुवार को टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2025 में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। बता दें कि इस मुकाबले में उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज खिलाड़ी मैक्सिम वाचिए-लाग्रेव को हराकर ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को सह-अग्रणी टीम अपग्रेड मुंबई मास्टर्स के खिलाफ 9-5 से जीत दिलाई।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस मैच में बाकी सभी बोर्ड ड्रॉ रहे और फिरोजजा की यह एकमात्र जीत निर्णायक साबित हुई है। राउंड-रॉबिन चरण के दूसरे हिस्से में प्रवेश करते हुए मौजूदा चैंपियन ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स एक बार फिर खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरी।

गौरतलब है कि दूसरी ओर गंगा ग्रैंडमास्टर्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को बेहद करीबी मुकाबले में 8-7 से हराया है। इस जीत में जावोखिर सिंदारोव की भूमिका अहम रही, जिन्होंने ब्लैक मोहरों से रिचर्ड रैपोर्ट को हराकर अतिरिक्त अंक दिलाए हैं। इसके चलते गंगा ग्रैंडमास्टर्स अब अपग्रेड मुंबई मास्टर्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

इस बीच, पीबीजी अलास्कन नाइट्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि अल्पाइन एसजी पाइपर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाइट्स ने 12-8 से जीत हासिल की और अंक तालिका में अपना खाता खोला है। इस मैच में कोई भी बाजी ड्रॉ नहीं रही और शीर्ष चार बोर्डों पर व्हाइट से खेलते हुए नाइट्स के खिलाड़ियों ने निर्णायक बढ़त बनाई।

व्यक्तिगत मुकाबलों की बात करें तो विश्व चैंपियन गुकेश डी ने फैबियानो कारुआना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, जबकि अर्जुन एरिगैसी, लेनियर डोमिंगेज और कैटरीना लाग्नो ने भी अपने-अपने पहले मुकाबले जीते हैं। इन नतीजों ने लीग को और रोमांचक बना दिया।

बताया जा रहा है कि फिरोजजा का मौजूदा फॉर्म हाल ही में लंदन सुपर रैपिडप्ले में मिले आत्मविश्वास का नतीजा है। उन्होंने अब तक जिन दिग्गजों को हराया है, उसे देखते हुए उनका परफेक्ट स्कोर खास मायने रखता है। हालांकि, राउंड-रॉबिन के दूसरे चरण में उन्हें इन्हीं खिलाड़ियों से दोबारा सामना करना है, जिससे आगे की राह और कठिन होने वाली है।

उल्लेखनीय है कि टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2025 में छह टीमें डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेल रही हैं और शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। हर मैच में ब्लैक से जीत पर चार और व्हाइट से जीत पर तीन अंक दिए जाते हैं, जबकि मुकाबले 20 मिनट के समय नियंत्रण में खेले जा रहे हैं। शुक्रवार से लीग के अगले चरण की शुरुआत होगी और मुकाबलों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे खिताबी जंग और तेज होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com