Monday , October 7 2024

“हार्दिक पंड्या का ‘नो-लुक रैम्प शॉट’ बना चर्चा का विषय, बांग्लादेश के खिलाफ पहली T20 में शानदार जीत”

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले T20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पंड्या ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी और कमेंटेटर्स दंग रह गए। पंड्या ने बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहमद की गेंद पर ‘नो-लुक रैम्प शॉट’ खेला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह शॉट मैच के 12वें ओवर में तब खेला गया जब भारत को जीत के लिए मात्र 12 रन की आवश्यकता थी। तस्किन अहमद ने शरीर की तरफ आती हुई शॉर्ट गेंद डाली, और पंड्या ने अंतिम क्षण में बिना गेंद को देखे विकेटकीपर के ऊपर से शॉट खेला। पंड्या ने बॉल कहां गई, यह देखने की बजाय लगातार गेंदबाज की तरफ ही देखते रहे, जिससे तस्किन और उनके साथी खिलाड़ी भी चकित रह गए।

हार्दिक पंड्या का यह शॉट न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, बल्कि उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंड्या ने 16 गेंदों में 39 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया। पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

इस जीत के साथ, भारत ने मात्र 49 गेंद शेष रहते हुए मैच जीता, जो एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

भारत बनाम बांग्लादेश 1st T20I में क्या हुआ?
बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज (35) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहा।

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज रही। ओपनर संजू सैमसन (29) और अभिषेक शर्मा (16) ने तेजी से रन बनाए। अभिषेक के रन आउट होने के बाद सैमसन और सूर्यकुमार यादव (29) ने आक्रामक खेल दिखाया। जब दोनों आउट हुए, तब हार्दिक पंड्या और डेब्यूटेंट नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 16) ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com