सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ का धाम शिवभक्तों से गुलजार है। 24 दिनों में 45 लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। सावन के सोमवार को भक्तों की संख्या तीन लाख से अधिक पहुंच गई। वहीं पिछले साल इसी अवधि में लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्तों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। धाम में शिवभक्तों के लिए दर्शन के साथ ही जलपान का भी इंतजाम किया गया है। स्थानीय लोगों के लिए काशी द्वार बनाया गया है और पहचान पत्र के आधार पर धाम में प्रवेश दिया जा रहा है।
काशीवासियों के लिए सुबह चार से पांच स्पर्श दर्शन और शाम को चार से पांच बजे तक झांकी दर्शन का इंतजाम किया गया है। 12 अगस्त तक 41 लाख शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया था। 13 अगस्त को दो लाख से अधिक और 14 अगस्त को सवा दो लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। सावन के चार सोमवार को मिलाकर भक्तों की संख्या 12 लाख 67 हजार 585 रही।
श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, हवा और बैठने के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सावन के चार सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूप में शृंगार किया गया। पांचवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ सपरिवार झूले पर विराजमान होकर दर्शन देंगे।
सावन के सोमवार पर आए भक्तों का आंकड़ा
पहला सोमवार- 321884
दूसरा सोमवार- 309716
तीसरा सोमवार- 306878
चौथा सोमवार- 329107
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal