उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती दे दी गई है। वे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में यूपी में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ कृषि और नियुक्ति व कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
उन्हें कुछ समय पहले ही केंद्र में तैनाती के लिए राज्य सरकार ने अपनी एनओसी दी थी। डॉ देवेश चतुर्वेदी की पहचान एक कर्मठ अफसर के रूप में है।
माना जा रहा है मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल का आदेश भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। उन्हें भी केंद्र में तैनाती के लिए राज्य सरकार ने अपनी एनओसी दे दी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal