ताजमहल में मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। चमेली फर्श से ऊपर पर्यटकों और गाइडों को पानी की बोतल नहीं ले जाने दी गई। हिंदू महासभा के दो बार गंगाजल चढ़ाने के विवाद के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सीआईएसएफ ने मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी है।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतलें पर्यटक नहीं ले जा सकेंगे। गुंबद पर ज्यादा समय नहीं लगता, नीचे चमेली फर्श पर आकर पानी ले सकते हैं। फिर भी पर्यटकों की सुविधा के लिए एएसआई कर्मचारियों की टीम रहेगी जो जरूरत पर पानी उपलब्ध कराएगी।
गाइडों ने किया विरोध
यूपी स्टेट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने एएसआई के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के कारण ताजमहल पर हर दिन 20 से ज्यादा लोग बेहोश हो रहे हैं। चक्कर खाकर गिरने के कारण उन्हें डिस्पेंसरी भेजना पड़ रहा है। ऐसे में पानी की बोतल पर रोक का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।