टी-20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में विफलता के बाद मैथ्यू मोट ने मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पूर्व प्रारंभिक बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम आधार पर नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में अंतत: चैंपियन बने भारत ने हराकर बाहर कर दिया था जबकि टीम पिछले वर्ष अपने 50 ओवर के विश्व कप खिताब का बचाव करने में भी असफल रही थी।
2022 में शुरू हुआ था कार्यकाल
मोट का कार्यकाल इंग्लैंड के 2022 में आस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टी-20 विश्व कप जीतने के साथ शुरू हुआ। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक राब की ने कहा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों और व्यक्तिगत रूप से मेरी ओर से, मैं मैथ्यू को उनकी नियुक्ति के बाद से टीम के लिए किए गए सभी कार्यों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘वह इंग्लैंड के साथ पुरुष विश्व कप जीतने वाले केवल तीन कोच में से एक के रूप में अपना पद छोड़ रहे हैं। कम समय में तीन विश्व कप चक्र के बाद अब मुझे लगता है कि टीम को आगे की चुनौतियों की तैयारी के लिए एक नई दिशा की आवश्यकता है।’