उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके जरिए सरकार विधानसभा उपचुनाव को भी साधने का प्रयास करेगी। यह बजट करीब 30 हजार करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है। विधानसभा में अनुपूरक बजट दोपहर 12:20 बजे रखा जाएगा और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यह बजट पेश करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में बोल रहे है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध में कमी आई है। महिला सुरक्षा में ठोस कदम उठाए गए है। यूपी सरकार कड़ी पैरवी से अपराधियों को सजा दिला रही है।