प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। रविवार यानी आज (28 जुलाई) को भी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सदन से निकल चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक केंद्रीय बजट पेश किए जाने के मद्देनजर हो रही है। जिसमें विपक्ष ने केंद्र सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली मीटिंग है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि पार्टी ने संसद के निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal