तेज धूप और वातावरण में अधिक नमी के चलते उमस ने लोगों को बेहाल किए हुए है। चित्रकूट, हमीरपुर, फतेहपुर, हमीरपुर समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग रविवार से फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहा तापमान प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सामान्य से अधिक पहुंच गया है। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं रात का तापमान तो 6.8 डिग्री अधिक पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal