Friday , January 10 2025

श्रीलंका दौरे के लिए आज हो सकती है टी-20 कप्तान की घोषणा

श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 सीरीज (India vs Sri Lanka) के लिए भारतीय टीम के कप्तान की घोषणा गुरुवार को हो सकती है। बुधवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के बीच बैठक होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब गुरुवार को होने वाली बैठक में कप्तान के साथ ही टीम चयन पर भी मंथन होगा, जिसमें नए चयनकर्ता अजय रात्रा भी हिस्सा लेंगे।

इससे पहले, कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ चर्चा की थी। श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। पहले ये चर्चा थी कि टी-20 विश्व कप में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी-20 कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन फिर सूर्यकुमार का नाम चर्चा में आया क्योंकि हार्दिक की फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि अगरकर और गंभीर मुंबई के इस बल्लेबाज को 2026 टी-20 विश्व कप तक कप्तान बनाना चाहते हैं। सूर्य पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं गंभीर जब केकेआर के कप्तान थे तो सूर्यकुमार उस टीम में शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com