तुर्की में भारत के राजदूत वीरेंदर पॉल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। वीरेंदर पॉल के निधन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया और कहा कि पॉल की मौत को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने शुक्रवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।
विदेश मंत्रालय ने जताया दुख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया कि तुर्किये में भारत के दूत, राजदूत वीरेंद्र पॉल के असामयिक निधन पर हमें गहरा दुख हुआ है। एक समर्पित अधिकारी, उन्हें उनके असाधारण मानवीय गुणों और प्रभावशाली पेशेवर योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है। इस कठिन घड़ी में टीम विदेश मंत्रालय उनके साथ खड़ी है।
उनके एक सहकर्मी ने बताया कि 1991 बैच के आईएफएस अधिकारी पॉल डेढ़ साल से अधिक समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। पॉल के परिवार में उनकी पत्नी राचेलिन और दो बेटियां हैं।