सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मौसम की मार और लू लगने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं। बुखार और संक्रामक बीमारियां बढ़ रही हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
अस्पतालों में दवा और इलाज नहीं मिल रहा है। वहीं, बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं, जहां उनके पैसों की लूट हो रही है।
अखिलेश ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गईं 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं को बर्बाद कर दिया है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ अधूरी बिल्डिंग खड़ी है। वहां न डॉक्टर है और न पैरा मेडिकल स्टाफ और न कोई सुविधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal