Saturday , January 11 2025

वाराणसी में लगातार तीसरी बार खिला कमल

पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को उन्होंने तीसर मर्तबा मात दी है। नरेंद्र मोदी को …. और इंडी प्रत्याशी अजय राय को … मत मिले। वहीं बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सियासी जंग से बाहर दिखे।

वाराणसी में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे। भाजपा के नरेंद्र मोदी और इंडी गठबंधन के अजय राय के बीच मुकाबला काफी टक्कर वाला था। दूसरी तरफ, मोदी की जीत के बाद काशी में जश्न का माहौल छा गया। बीती रात से भाजपाजनों ने बड़े स्तर पर लड्डू के ऑर्डर दे दिए थे।

कहां कितना हुआ मतदान

सीटमतदान प्रतिशत
शहर उत्तरी54.55
शहर दक्षिणी57.07
कैंट51.47
सेवापुरी60.93
रोहनिया58.77

चंदौली लोकसभा के अंतर्गत

शिवपुर63.53
अजगरा65.63

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com