Saturday , January 11 2025

दिनेश कार्तिक ने बर्थडे के दिन किया बड़ा फैसला, क्रिकेट से लिया संन्यास

दिनेश कार्तिक ने शनिवार को आधिकारिकत तौरे पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह दिया है। कार्तिक ने पहले ही बता दिया था कि वह आईपीएल-2024 के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने आधिकारिक ऐलान नहीं किया था। एक जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसमें दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक ने अपने जन्मदिन के लिए क्रिकेट को अलविदा कहा है।

कार्तिक ने एक पत्र लिखा बता दिया कि अब वह क्रिकेट के मैदान पर बतौर क्रिकेटर नहीं दिखेंगे। कार्तिक अब बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में हैं। क्रिकेटर रहते हुए भी कार्तिक ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी।

51 सेकेंड में बता दिया करियर

कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेले थे। 22 मई को इस टीम ने आईपीएल 2024 का आखिरी मैच खेला था और पूरी टीम ने कार्तिक को फेयरवेल दी थी। तब से कार्तिक शांत थे लेकिन 1 जून को उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अब वह संन्यास ले रहे हैं। कार्तिक ने 51 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने पूरे करियर की झलकियां बताई हैं जिसमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतना, मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल जीतना शामिल है।

इन लोगों का शुक्रिया

कार्तिक ने अपनी पोस्ट में फैंस, परिवार,साथी खिलाड़ियों, कोचेस, सेलेक्टर्स को शुक्रिया कहा है। कार्तिक ने लिखा, ” बीते कुछ दिन से मुझे जो प्यार, सम्मान और साथ मिला उसके लिए मैं काफी खुश हूं। मैं अपने सभी फैंस को दिल से शुक्रिया कहता हूं। काफी कुछ सोचने के बाद मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने कोचेस, कप्तानों, सेलेक्टर्स, टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस लंबे सफर को यादगार बनाया।”

Dinesh Karthik retirement: दिनेश कार्तिक ने बर्थडे के दिन किया बड़ा फैसला, क्रिकेट से लिया संन्यास, 51 सेकेंड के Video में बयां की कहानी

ऐसा रहा करियर

कार्तिक ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25 की औसत से 1025 रन बनाए। कार्तिक ने भारत के लिए 94 वनडे मैच खेले और 1752 रन बनाए। कार्तिक ने भारत के लिए 60 टी20 मैच भी खेले और इनमें 686 रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com