Saturday , January 11 2025

यूपी: एक दिन में बिजली खपत का बना रिकॉर्ड, 58.80 करोड़ यूनिट की हुई आपूर्ति!

उत्तर प्रदेश में रविवार को बिजली खपत का नया रिकॉर्ड बन गया। इस दौरान 58.80 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की गई। एक दिन में यह सर्वाधिक आपूर्ति है। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति तीन सितंबर 2023 को 57.90 करोड़ यूनिट की थी।

प्रदेश के विद्युत उपकेंद्रों से लेकर अन्य संसाधनों को लगातार उच्चीकृत किया जा रहा है। भार भी बढ़ाए गए हैं। हालांकि अब भी उपभोक्ताओं के लिए स्वीकृत भार 7.38 करोड़ किलोवाट की अपेक्षा संसाधनों की क्षमता 5.86 करोड़ किलोवाट है। यहां 132 केवीए के 473 सब स्टेशन हैं। संसाधनों की क्षमता वृद्धि का कार्य निरंतर चल रहा है। गर्मी बढ़ते ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। 18 मई को एक दिन में बिजली खपत 58.80 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई।

आगामी दिनों में खपत और बढ़ने की उम्मीद है। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार गोयल का कहना है कि उपभोक्ताओं को बेहतर एवं शेड्यूल के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में स्थानीय फॉल्ट कम से कम हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

अभियंताओं की तत्परता से बन रहा रिकार्ड
अभियंता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में लगभग 58.80 करोड़ यूनिट की आपूर्ति का रिकॉर्ड बनना हर अभियंता की तत्परता का परिणाम है। ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन एवं वितरण निगमों मे कार्यरत समस्त अभियंताओं ने उपभोक्ता हित में मेहनत की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com