Wednesday , January 22 2025

IRE vs PAK 3rd T20I: आखिरी टी20 मैच में चमकी बाबर-रिजवान की जोड़ी

पाकिस्तान (PAK) और आयरलैंड (IRE) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच डबलिन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

आयरलैंड की तरफ से कप्तान लोर्कन टकर का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। उनके अलावा एंड्यू बलबिर्नी ने 35 रन की पारी खेली। इसके जवाब में 179 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान ने आखिरी टी20 में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया और इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

IRE vs PAK: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज की अपने नाम

आयरलैंड द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा।

बाबर आजम ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। बाबर आजम की पारी के दम पर पाकिस्तान को मजबूती मिली और टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं, आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर ने 3 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.3 का रहा।

IRE vs PAK: आयरलैंड की तरफ से चमके कप्तान लोर्कन टकर

पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। शाहीन अफरीदी ने रॉस अडायर को बोल्ड किया। इस दौरान वह 8 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान लोर्कन टकर और एंड्यू ने टीम की पारी को संभाला। लोर्कन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 का रहा। हैरी टेक्टर ने 20 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com