अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहे। सराफा दुकानों व वाहन डीलरों के यहां खासी भीड़ रही। सराफा दुकानों में महिलाओं ने सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी की। दुकानदारों ने भी खास तैयारी की थी। ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी थे। कारोबारियों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर 25 करोड़ से ज्यादा का सोना बिका।
सराफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि इस बार की बिक्री में खासी उछाल रही। आलमबाग, अमीनाबाद, महानगर, चौक, गोमतीनगर सहित अन्य बाजारों में भी लोगों ने देर रात तक खरीदारी की।
चौक सराफा बाजार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन ने बताया कि शहर के लोगों ने 25.33 करोड़ का सोना खरीदा। चांदी के जेवरात भी 25 लाख से ज्यादा के बिके। उन्होंने बताया कि एक परिवार ने 16.60 लाख का हार खरीदा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal