अयोध्या और कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब इंडिया गठबंधन ने अपने अगले कदम का एलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 10 मई को पहले कन्नौज और फिर कानपुर में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
राहुल गांधी आने वाले शुक्रवार को अखिलेश यादव के समर्थन में कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं।
इसके बाद दोनों नेता कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। कानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा चुनावी मैदान में हैं।
यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद विपक्ष संभावित नफा-नुकसान का आकलन कर रहा था जिसके बाद अब राहुल-अखिलेश की संयुक्त जनसभा का एलान किया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal