मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में मंगलवार को हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर ईंधन टैंकरों को निशाना बनाया, जिसमें एक ड्राइवर को गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि इम्फाल को सिलचर से जोड़ने वाले एनएच-37 पर केइमी गांव के पास हुई गोलीबारी में कम से कम दो ईंधन टैंकर प्रभावित हुए हैं।
बताया कि हथियारबंद लोगों ने पहाड़ी की चोटियों से हाईवे पर ईंधन टैंकरों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें चालक के पैर में गोली लग गई।
फिलहाल इनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। टैंकरों पर गोलियां लगते ही तेल सड़क पर फैलता नजर आया। पुलिस ने कहा है कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal