Saturday , January 11 2025

IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स जीत की हैट्रिक लगाकर बना नंबर-1

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही राजस्‍थान के रणबांकुरे प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को शीर्ष स्‍थान से हटाकर नंबर-1 पायदान अपने नाम किया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को भी एक स्‍थान का नुकसान हुआ और वो दूसरे से तीसरे स्‍थान पर खिसकी। गुजरात टाइटंस की टीम चौथे स्‍थान पर जमी हुई है।

हालांकि, मुंबई इंडियंस के भाग्‍य में कोई सुधार नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस लगातार तीन शिकस्‍त सहने के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें स्‍थान पर काबिज है। अब मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा, जिससे प्‍वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में बदलाव होने की स्थिति बेहद कम है। अगर लखनऊ विशाल अंतर से जीत दर्ज करेगा तो उसके टॉप-4 में जगह पाने की कुछ उम्‍मीद है।

देखिए IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table Standings)

चेन्नई सुपर किंग्स

क्रमटीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
1.राजस्‍थान रॉयल्‍स33061.249
2.कोलकाता नाइटराइडर्स22041.047
3.चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स32140.976
4गुजरात टाइटंस3214-0.738
5.सनराइजर्स हैदराबाद32220.204
6.लखनऊ सुपर जायंट्स21120.025
7.दिल्ली कैपिटल्स3122-0.016
8.पंजाब किंग्स3122-0.337
9.आरसीबी3122-0.711
10.मुंबई इंडियंस3030-1.423

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com