Saturday , January 11 2025

विशाखापट्टनम में जमकर बरसेंगे रन, विकेट के लिए तरसेंगे गेंदबाज!

आईपीएल 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सीएसके (CSK) के बीच 31 मार्च को विशाखापट्टनम के वाई एस राजाशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम  में खेला जाएगा। सीएसके टीम ने ने इस मौजूदा सीजन में अपने दोनों शुरुआत मैचों में जीत हासिल की।

सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर मौजूद हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैचों में हार का सामना किया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं विशाखापट्टनम के वाई एस राजाशेखरा रेड्डी की पिच का हाल कैसा रहेगा?

CSK vs DC Pitch Report: कैसा खेलेगी विशाखापट्टनम की पिच? (Chennai Super Kings vs DC Pitch)

दरअसल, विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हैं। विशाखापट्टन के वाई एस राजसाशेखरी रेड्डी पर बल्लेबाजों को हाथ खोलते हुए बैटिंग करते हुए देखा जाता है। बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर बैटर्स गेंदबाजों को जमकर परेशान करते हैं। इस पिच पर विकेट लेना गेंदबाजों के लिए मुश्किल होता हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज बैटर्स को परेशान कर सकते हैं और वह यहां कारगार साबित हो सकते हैं।

DC vs CSK: जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? (Delhi Capitals vs CSK IPL Visakhapatnam Records)

विशाखापट्टनम के इस ग्राउंड में आईपीएल के कुल 13 मैच खेले गए है, जिसमें से 6 मैचों में होम टीम को जीत मिली, जबकि मेहमान टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की।

CSK vs DC के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (CSK vs DC Head To Head Record)

अगर बात करें आईपीएल में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमें कुल 29 बार आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें से सीएसके ने 19 बार जीत और दिल्ली की टीम को 10 बार जीत हासिल हुई। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके को इस मैदान पर कुल 12 बार जीत मिली और 3 बार दिल्ली कैपिटल्स को पहले बैटिंग करते हुए जीत मिली। बाद में बैटिंग करते हुए सीएसके टीम को 7 बार जीत और दिल्ली की टीम को भी 7 बार जीत मिली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com