Sunday , January 12 2025

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया शुरू…

लोकसभा चुनाव-2024 के तारीखों का ऐलान हो चूका है। जिसके तहत पूरे देश में 7 चरणों के अंदर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचे चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें की 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होना है। जिसके बाद चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। खबर है कि अब पहले चरण के नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बता दें, पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। जिसपर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। यानी की 27 मार्च तक सीटों पर उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जिसकी जांच 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

पहले चरण में इन 21 राज्यों के लिए होगा नामांकन
जिन 21 राज्यों के लिए पहले चरण में नामांकन होना है उनमे सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीट हैं। इसके बाद राजस्थान की 12, UP की 8, MP की 6, असम की 5, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, मेघालय की 2 और मिजोरम के साथ नगालैंड, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर नामांकन होना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com