Friday , January 10 2025

Kodak ने लॉन्च की सस्ती कीमत में SE Smart TV सीरीज

Kodak ने अपने स्मार्ट टीवी लाइन-अप का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में 24 इंच, 32 इंच और 43 इंच के साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही स्मार्ट टीवी SE सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं।

इन्हें बिक्री के लिए कंपनी की साइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इनमें A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। आइए कोडक के इस लाइन-अप के बारे में जान लेते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Kodak के SE लाइन-अप में आने वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है। 43 इंच वाले मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। जबकि 32 इंच स्मार्ट टीवी के लिए 8,499 रुपये कीमत निर्धारित की गई है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।

Kodak SE SmartTV स्पेक्स

Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है जबकि, 32 इंच और 43 इंच वाले मॉडल में 30w के स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Miracast, Wi-Fi, HDMI & USB सपोर्ट दिया गया है।

सब्सक्रिप्शन

Kodak smart TVs में 4GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाती है। इनमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप भी मिलते हैं। इनमें YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5 सहित कई ऐप शामिल हैं।

इन पर मिल रहे डिस्काउंट

मॉडल नंबर प्राइसनई कीमत
24HDX100s6,499 रुपये5,599 रुपये
24SE50026,999 रुपये5,999 रुपये
329X505110,499 रुपये9,899 रुपये
32HDX7XPRO9,999 रुपये9,499 रुपये
32HDX900S8,499 रुपये7,999 रुपये
32SE5001BL8,999 रुपये8,499 रुपयेे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com