Thursday , December 5 2024

“सतर्क रहें: गूगल पर कुछ शब्द टाइप करना हो सकता है साइबर हमले का कारण”

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स अब लोगों को निशाना बना रहे हैं जो सर्च इंजनों पर कुछ खास शब्दों का उपयोग करते हैं। साइबर सुरक्षा कंपनी SOPHOS ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि लोग छह विशिष्ट शब्दों को गूगल पर टाइप करने से बचें, क्योंकि इससे साइबर हमले का खतरा बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर लोग गूगल पर “क्या बंगाल कैट्स ऑस्ट्रेलिया में वैध हैं?” टाइप करते हैं और पहले दिखाई देने वाले लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उनकी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन लीक हो सकती है। SOPHOS ने बताया कि हैकर्स ऑस्ट्रेलिया से जुड़े सर्च करने वाले लोगों को विशेष रूप से निशाना बना रहे हैं, जिससे वहां के लोग अधिक खतरे में हैं।

यह हमला एक तकनीक, जिसे “SEO पॉइज़निंग” कहते हैं, का उपयोग कर किया जा रहा है। इसमें अपराधी ऐसे लिंक ऊपर लाते हैं जो दिखने में तो वैध लगते हैं लेकिन उनमें छुपे प्रोग्राम, जैसे कि “Gootloader”, व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराने का काम करते हैं। SOPHOS ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों को संदेह हो कि वे इस प्रकार के हमले का शिकार हुए हैं, उन्हें तुरंत अपना पासवर्ड बदलना चाहिए और अपनी सुरक्षा प्रणाली को अपग्रेड करना चाहिए।

यह मामला दिखाता है कि साधारण और सुरक्षित दिखने वाली गूगल सर्च भी साइबर अपराधियों के लिए एक माध्यम बन सकती है। SOPHOS ने इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com