वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। दूसरे दिन कैरेबियाई खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर ने मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच लपका। आउट होने से पहले लाबुशेन ने मात्र 3 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज की पहली पारी के 311 रनों के जवाब में चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया ने 24 के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ा गई। लेबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पारी का दूसरा विकेट गिरा। स्मिथ मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टेविस हेड बिना खाता खोले लौट गए थे। दूसरे केविन सिंक्लेयर द्वारा पकड़ा कैच चर्चा का विषय रहा।
अल्जारी जोसेफ ने भेजा पवेलियन
अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन धोखा खा गए। अल्जारी ने शॉर्ट लेंथ गेंद की, इस पर लाबुशेन ने अपना बल्ला बाहर निकल कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बाहरी किनारा लिया और चौथी स्लिप के दाईं ओर उड़ गई। सिंक्लेयर ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और एक शानदार कैच लपका।
तेज गेंदबाजों ने चटकाए 7 विकेट
बात करें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की तो कंगारू टीम ने 289 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा ने 75 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 65 रन बनाए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 64 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चार और रोच ने तीन विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फेल साबित हुए।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal