दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी कल सिनेमा प्रेमिकों के लिए जारी कर दिया गया. महज कुछ घंटों में ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर समेत कई और एक्टर हैं जिन्होंने बेहतरीन काम किया है. एक्टर्स ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे रिलेटेड पोस्ट को शेयर किया
देशभक्ति वाले इस फिल्म में कई दमदार डायलॉग लोगों को पसंद आ रहे है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा वो हैं. फिल्म का विलेन, 3 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो में ऐसे सबकुछ अच्छा लग रहा था देखने में.
फाइटर के विलेन की बात करें तो एक्टर का नाम ऋषभ साहनी है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है.फाइटर से पहले ऋषभ कई वेब सीरीज में नजर आ चुके है. साथ ही ये भी बता दें कि ऋषभ अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. और थिएटर के साथ-साथ धीरे-धीरे करके उन्होंने बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की.फिल्म की स्टोरी देश की सेवा से जुड़ी हुई है. और देश की रक्षा की भावना को बखूबी दिखा रही है. खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शकों को और इन कलाकारों के डाए हार्ट फैंस को ये फिल्म कितनी पसंद आती है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal