वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें एडीशन का उद्घाटन किया है।
‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का ये 10वां एडिशन है। 10 से 12 जनवरी तक ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ चलेगा। भारत में निर्मित पहली MALE UAV का अनावरण किया गया। UAE यूएई के राष्ट्रपति नाहयान समिट के चीफ गेस्ट हैं।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी टॉप ग्लोबल कॉर्पोरेशनों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम करीब सवा पांच बजे वे ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख बिजनेस लीडरों से बातचीत करेंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal