Sunday , January 12 2025

कृष्णा गोदावरी बेसिन में तेल का उत्पादन शुरू…

सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन ने रविवार से कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी फ्लैगशिप गहरे पानी की परियोजना से पहली बार कच्चे तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कृष्णा नदी के बेसिन में KG-DWN-98/2 ब्लॉक में पहली बार तेल का उत्पादन किया गया।

हर दिन हो सकता है 45 हजार बैरल कच्चे तेल का उत्पादन
पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि यहां से 45 हजार बैरल कच्चा तेल हर दिन निकलने की उम्मीद है। हालांकि इस मात्रा पर आने में अभी कुछ साल का समय लग सकता है। साथ ही 10 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा प्राकृतिक गैस भी हर दिन यहां से निकल सकती है। ऊर्जा के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह अहम साबित हो सकती है। इस प्रोजेक्ट से देश के मौजूदा कुल तेल उत्पादन का 7 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का भी 7 फीसदी उत्पादन होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में इस प्रोजेक्ट से कच्चे तेल का उत्पादन आठ-नौ हजार बैरल किया जाएगा और 3-4 कुओं से तेल का उत्पादन किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे अन्य कुओं को भी जोड़कर उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। कच्चे तेल की पहली खेप ओएनजीसी की अनुषंगी कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड भेजी जाएगी। जहां कच्चे तेल की गुणवत्ता की जांच होगी और उसका ग्रेड तय होगा। कृष्णा गोदावरी बेसिन के जिस प्रोजेक्ट से तेल निकाला जा रहा है, वह बंगाल की खाड़ी के डेल्टा का हिस्सा है और आंध्रप्रदेश की जल सीमा से 35 किलोमीटर दूर है। इस पूरे ब्लॉक को तीन कल्स्टर्स-1, 2, 3 में बांटा गया है और अभी क्लस्टर-2 में तेल का उत्पादन शुरू किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com