Wednesday , January 8 2025

बॉक्स ऑफिस पर सालार की धूम,शनिवार को दमदार कलेक्शन…

बाहुबली के नाम से फेमस सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। मजबूत कंटेंट और एक्शन से भरपूर यह फिल्म खूब कमाई कर रही है। इसमें प्रभास की फाइटिंग सीन दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन की इंट्री ने मनोरंजन में चार चांद लगा दिया।

सालार फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। यह फिल्म शाह रुख खानी की फिल्म डंकी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। सालार की कमाई 350 करोड़ से अधिक हो चुकी है। वहीं, शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखने को मिला। फिल्म ने तीसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 387 करोड़ हो गया है। अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कुछ कनेक्शन बाकी है। टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ को देख कर लगता है कि जल्द ही फिल्म 400 करोड़ को पार कर जाएगी।

सालार ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। प्रभाष ने अपने ही कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म आदि पुरुष बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा में कामयाब नहीं रही। अब सालार प्रभास के खोये स्टारडम को हटाने में मदद कर सकता है। बता दें कि सालार कुल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। सबसे अधिक कमाई तेलुगू में हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com