Sunday , January 12 2025

सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे ने की आत्महत्या

पानीपत के स्काईलार्क मार्केट स्थित पीके होटल में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने पैसों के लेनदेन के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रविवार सुबह होटल के अंदर कमरे में फंदे पर लटका मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतक होटल भी चलाता था।

मूलरूप से रोहतक निवासी एडवोकेट संदीप मलिक पिछले एक साल से पानीपत अंसल सुशांत सिटी में किराये पर रहता था। वह स्काईलार्क मार्केट में स्थित पीके होटल में पार्टनर था। उसके पिता रणधीर सिंह सेवानिवृत्त डीएसपी हैं। परिजनों के अनुसार संदीप पिछले कई दिन से परेशान चल रहा था। रविवार सुबह उसका शव होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और शव को फंदे से उतारने के बाद नागरिक अस्पताल भेजा।

फुफेरे भाई को भेजा सुसाइड नोट 

सूत्रों के अनुसार संदीप मलिक ने मरने से पहले अपने फुफेरे भाई नीतीश को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा है। इसमें उसने कई लोगों के नाम लिखे हैं। नोट में पैसों के लेनदेन का भी हिसाब लिखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com