Sunday , January 12 2025

विजेंद्र बॉक्सर का बयान: साक्षी मलिक के संन्यास से दुखी, कहा- महिला सुरक्षा पर करेंगे बात

कांग्रेस नेता विजेंद्र बॉक्सर के एक ट्वीट से कल हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई थी। जिसमें उन्होंने राजनीति को राम-राम भाई लिखा था। लेकिन अब उस ट्वीट से यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है, अगर पार्टी उनको चुनाव लड़वाती है तो वह मैदान में उतरेंगे। 

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियन मुक्केबाज एवं कांग्रेस नेता विजेंद्र बॉक्सर ने अपने ट्वीट से यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी राजनीति नहीं छोड़ी है, लोगों ने ‘राजनीति को राम-राम भाई’ की पोस्ट के अलग मायने निकाल लिये। उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक के संन्यास से खेल जगत दुखी, वह हर खिलाड़ी से महिला सुरक्षा-रोजगार पर बात करेंगे। 

हालांकि विजेंद्र ने अपने ट्वीट ‘राजनीति को राम-राम भाई’ को डिलीट कर दिया। वहीं, विजेंद्र के बड़े भाई मनोज बैनीवाल ने कहा कि विजेंद्र के ट्वीट का गलत मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ा है न छोड़ने का इरादा है। उन्होंने नॉर्मल-वे में राजनीति लोगों को राम-राम की थी, लेकिन इसका उलटा मतलब निकाला गया। मनोज बैनीवाल ने स्पष्ट किया कि पार्टी का आदेश हुआ तो विजेंद्र आगे चुनाव भी लड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com