Thursday , January 9 2025

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी का सच बताने आ रही है ये कंटेस्टेंट,जाने पूरा अपडेट

Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बीते कुछ हफ्तों में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली है। इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट की एंट्री देखने को मिलेगी। इस वीकेंड का वार में इन्फ्लुएंसर आयशा खान सलमान खान के शो में आने वाली हैं। उन्होंने मुनव्वर पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कुछ खुलासे किए हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। इस बार के वीकेंड का वार में ऑडियंस को मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के बारे में वो बातें पता लग सकती हैं, जो उन्होंने अब तक न कहीं सुनीं, पढ़ी या देखी होंगी। इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और ये कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के होश उड़ाने वाली है।

‘बिग बॉस 17’ में आयशा खान की एंट्री

मेकर्स ने नई वाइल्ड कार्ड का वीडियो अपलोड किया है। आयशा खान ने अपने एंट्री फोटोशूट में खुद का इंट्रोडक्शन देने के साथ ही मुनव्वर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि आप सब मुझे आयशा खान के नाम से जानते हैं। शो में एक कंटेस्टेंट है मुनव्वर फारुकी। मेरी उसके साथ हिस्ट्री है।

मुनव्वर जैसा दिखाते हैं, वैसे हैं नहीं’

उन्होंने कहा, ”मुनव्वर जैसा दिखाते हैं, वैसे कहीं से भी नहीं है। शो में आप दिखाते हैं आप कमिटेड हैं।” उन्होंने कहा कि मुनव्वर ने उन्हें आई लव यू कहा था और शादी करने की बात भी कही थी। गलतियों की माफी होती है, गुनाहों की नहीं। जब वह शो में जाएंगी, तो वह चाहेंगी कि मुनव्वर उनसे माफी मांगे।

मुनव्वर से की थी रिलेशन की पूछताछ

टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुनव्वर ने आयशा को बताया कि था उन्होंने नजीला से ब्रेकअप कर लिया है, जबकि ऐसा सच नहीं था। मुनव्वर ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने की भी बात की थी, जो कि कभी हुआ ही नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com