Monday , January 13 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया :टी20 क्रिकेट में रुतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास

भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रायपुर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। रुतुराज गायकवाड़ ने एक पारी के अंतर से दिग्‍गज बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम ने रायपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 20 रन से मात दी और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रायपुर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। गायकवाड़ ने चौथे टी20 में 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 32 रन बनाए।

रुतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ से पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था। गायकवाड़ ने 116 पारियों में 4000 रन पूरे किए जबकि राहुल ने 117 पारियों में यह आंकड़ा पूरा किया था।

यूनिवर्स बॉस के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

बता दें कि वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने केवल 107 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा पार किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज शॉन मार्श (113), पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम (115) और न्‍यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे (116) का गेल के बाद नाम आता है।

भारत ने सीरीज पर किया कब्‍जा

बता दें कि भारतीय टीम ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बना सकी।

भारत ने इस जीत के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन फिर ऑस्‍ट्रेलिया ने रोमांचकारी तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी थी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो महज औपचारिक भर रह गया है।

गायकवाड़ का टी20 करियर

वैसे, रुतुराज गायकवाड़ के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्‍होंने 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 490 रन बनाए। उनकी औसत 37.69 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 142.02 का रहा। वहीं, उन्‍होंने 121 टी20 मैचों की 116 पारियों में 5 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 4025 रन बनाए। उनकी औसत 38.70 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 139.12 का रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com