इजरायल और हमास के बीच जंग और सीजफायर को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि हमास ने इजरायली बंधकों के दूसरे ग्रुप को भी रिहा कर दिया है.
एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की कैद से रिहा किए गए लोग रविवार को अपने देश इजरायल पहुंचे.जिनमें 13 इजरायली और 4 थाई नागरिक शामिल हैं.
बंधक समझौते के तहत, सभी बंधकों को उनके परिवारों से मिलवाया गया. इस समझौते के बीच थोड़े समय के लिए मुश्किलें जरुर आई, पर मध्यस्ता करते हुए इस परेशानी को भी दूर कर लिया गया. जिसके तहत 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 इजरायली बंधकों की अदला-बदली की जानी है. इससे इस समझौते की नाजुकता का पता चलता है. अब 17 बंधक हमास की कैद से मुक्त होकर अपने देश वापस पहुंच गए हैं.
इसके अलावा बता दें कि इजरायली बंधकों के बदले में 39 फिलिस्तीनी नागरिकों को इजरायल की जेलों से आजाद किया गया.एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिसमें इजरायली जेल से रिहा हुए फिलीस्तीनी कैदियों को बड़ी संख्या में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर की ओर ले जा रही थी. कूटनीति से परिचित एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि हमास इजरायल के साथ सहमत चार दिन के सीजफायर को जारी रखेगा.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal