Monday , January 13 2025

अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उम्र को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भड़क उठे..

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालने जा रहे अजिंक्य रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क उठे। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने रहाणे की उम्र को लेकर सवाल पूछा, जो स्टार बल्लेबाज को रास नहीं आया। रहाणे ने कहा कि वह अभी काफी यंग हैं और उनमें बहुत क्रिकेट बची हुई है।

भड़क उठे रहाणे

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने रहाणे की उम्र को लेकर सवाल दागा, जिस पर भारतीय टेस्ट उपकप्तान भड़क गए। उन्होंने कहा, “इस उम्र में मतलब? मैं अभी भी यंग हूं। मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरा आईपीएल काफी अच्छा रहा, मैंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाए। बैटिंग की बात करेंगे, तो मैं कॉन्फिडेंट फील कर रहा हूं। मैं इस समय जिस तरह की क्रिकेट खेल रहा हूं, उसमें मुझे बेहद मजा आ रहा है और मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा हूं। मेरे और टीम के लिहाज से हर मैच काफी महत्वपूर्ण है।”

यशस्वी पर क्या बोले उपकप्तान?

रहाणे ने यशस्वी जायसवाल के चयन पर भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं जायसवाल के लिए खुश हूं, उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। इसके साथ ही यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफी रन भी बनाए हैं। वह काफी शानदार टैलेंट हैं और वह जिस तरह से खेल रहे हैं उसको देखकर अच्छा लग रहा है। मेरा उनको यही मैसेज है कि बल्लेबाजी करते वक्त खुद को एक्सप्रेस करें, खुलकर खेलें और इस बात को ना सोचें कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।”

WTC फाइनल में बोला था रहाणे का बल्ला

रहाणे ने 15 महीने बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम में वापसी की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे का प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने पहली इनिंग में 89 रन जड़े थे, तो दूसरी पारी में अनुभवी बल्लेबाज ने 46 रन की शानदार पारी खेली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com