Monday , January 13 2025

सैमसंग गैलेक्सी A23 5G स्मार्टफोन अमेजन की खास डील में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा..

अमेजन इंडिया पर सैमसंग का 5G फोन एक बार फिर तगड़ी डील में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं, Samsung Galaxy A23 5G की। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 30,990 रुपये है। डील में आप इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 22,250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं सैमसंग के इस फोन में क्या कुछ है खास।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए यह हैंडसेट बेहद शानदार है।

इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1.1 पर काम करता है। सैमसंग का यह फोन सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com