Wednesday , January 15 2025

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से बीते दिनों भारत में लॉन्च किए गए Realme 11 Pro 5G की सेल शुरू हो रही..

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने इस महीने Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। नए लाइनअप में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G शामिल हैं, जिनमें से Pro+ 5G मॉडल की सेल कल 15 जून से शुरू हो चुकी है। आज से ग्राहकों को 100MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग वाला Realme 11 Pro 5G भी खरीदने का विकल्प मिलेगा। पहली ही सेल में इस फोन पर कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

रियलमी के पावरफुल स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Realme 11 Pro 5G के तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स भारत में लॉन्च किए गए हैं। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, तीसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। 

सेल के दौरान डिस्काउंट पर मिल रहा है फोन
Realme 11 Pro 5G के बेस वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 1500 रुपये सस्ते में और 1,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बाकी दोनों वेरियंट्स पर 500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा कंपनी वेबसाइट पर मिल रहा है। फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को अभी ग्राहक सनराइज बीज और एस्ट्रल ब्लैक कलर्स में खरीद पाएंगे, और इसका ओएसिस ग्रीन कलर वेरियंट बाद में उपलब्ध होगा।

ऐसे हैं Realme 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कर्व्ड एजेस वाली स्क्रीन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Realme 11 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। यह Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में 100MP प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है और इसके साथ 2MP मैक्रो लेंस भी सेटअप में शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com