सैमसंग की फैब ग्रैब सेल लाइव हो गई है। कंपनी की इस धमाकेदार सेल में आप 108 मेगापिक्सल के कैमरे वाले Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 47,490 रुपये है। फैब ग्रैब सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 20 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 7,999 रुपये वाले Galaxy Buds 2 1,999 रुपये में ऑफर कर रही है।
कंपनी की इस सेल में धांसू पेटीएम ऑफर में भी इस फोन को खरीद सकते हैं। पेटीएम ऑफर में आपको 2500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। MobiKwik ऑफर में आपको 1500 रुपये कैशबैक का फायदा हो सकता है। इसके अलावा इस फोन को सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने पर आपको 2 हजार रुपये के डिस्काउंट का फायदा हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाला शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। सैमसंग का यह फोन धांसू कैमरा सेटअप से लैस है।
इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यहां कंपनी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।