Wednesday , January 15 2025

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए उम्मीद नहीं छोड़नी की कहीं बात ..

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शनिवार को 31वें मुकाबला खेला गया। वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 214 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई 201 रन ही बना सकी और उसका विजयी रथ थम गया

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का हौसला बढ़ाया। रोहित ने कहा कि उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। हम हारे हैं तो जीते भी तो हैं। पंजाब किंग्स की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमसे बेहतरीन खेला है। वह जीत के हकदार हैं, लेकिन हमने भी लड़ाई की। टीम लड़कर हारी।

रोहित ने खिलाड़ियों की तारीफ

मैच खत्म होने के बाद कहा, “फील्ड में हमने गलती की, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। बस अपना सिर ऊंचा रखें। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि हमें अपना मनोबल नहीं गिरने देना है। अगर हम तीन हारे हैं तो तीन जीते भी हैं। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है। सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और श्रेय अर्शदीप को जाता है।”

रविवार को भी खेले जाएंगे डबर हेडर

आईपीएल के 16वें सीजन में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, तो दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के विजय रथ पर ब्रेक लगाया। रविवार को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com