Wednesday , January 8 2025

अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक वापस होने के बाद फिर कुछ ट्वीट किए हैं जिस पर यूजर्स की छूट गई हंसी

20 अप्रैल का दिन बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा होगा। इस दिन ट्विटर पर सभी वेरिफाइड अकाउंट के आगे से ब्लू टिक हटा दिया गया था। जैसे ही अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा, वैसे ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए ब्लू टिक वापस दिए जाने की मांग की।

अब जब उनका अकाउंट वापस से वेरिफाइड हो गया है, तो बिग बी ने एक से बढ़कर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपने पिता की लिखी कविताएं और अपनी दिनचर्या से जुड़ी बातों का जिक्र करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक वापस मिलने पर तीन ट्वीट किए, जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई है।

अमिताभ बच्चन ने किए ये ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘इ, लेओ! और मुसीबत आई गई! सब पूछत है, Twitter के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई ? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया 🐦‍ होत है ना , तो मौसी।’

इसके पहले उन्होंने दो और ट्वीट किए, जिसमें से एक में उन्होंने लिखा, ‘अरे twitter मौसी ! गजब होए गवा !! उ, नील कमल लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा , तनिक ओका company देई दें । ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा 🇮🇳 गाड़ दिये ! अरे , गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ ! अब? का करी?’

एलन मस्क के लिए गाया गाना

इसी ट्वीट के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। अमिताभ ने लिखा, ‘ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ ,नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk…तू चीज़ बड़ी है, musk’

फैंस ने ली चुटकी

अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ब्लू टिक को लेकर उन्होंने भी भोजपूरी भाषा में मजेदार रिप्लाई दिया। एक ने लिखा, ‘वाह वाह…..बंधाई हो साहेब, मस्क भी समझ गयल होई, की रिश्ते में त हमार बाप लागेला आप बच्चन साहेब!’

एक फैन ने तो गाना ही गा दिया। अभिषेक बंसल नाम के यूजर ने लिखा, ‘नीले नीले अम्बर पर चांद जब आये प्यार बरसाए हमको तरसाए ऐसा कोई साथी हो musk ऐसा कोई प्रेमी हो musk प्यास दिल की बुझा जाए।’

बता दें कि ब्लू टिक हटाए जाने पर शाहिद कपूर ने भी मजेदार अंदाज में टिक वापस किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कबीर सिंह स्टाइल में ब्लू टिक वापस किए जाने की बात कही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com