Thursday , January 9 2025

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी’ की जान ईद पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार को खोल दी गई थी और महज 24 घंटे के भीतर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल गया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के Gaiety Galaxy में सिर्फ एक दिन में 1200 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक कर लिए गए हैं। जैसे-जैसे रिलीज का दिन करीब आएगा यह आंकड़ा बढ़ता चला जाएगा।

सिंगल स्क्रीन क्यों है महत्वपूर्ण?
सलमान खान का हमेशा ही सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बढ़ाने पर जोर रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बढ़ाने से लोगों के लिए रोजगार का साधन बढ़ेगा। बता दें कि सलमान खान की फिल्मों का मेजर कलेक्शन सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से ही आता है। पिछले साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।

फिल्म में नजर आएंगे कई सितारे
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो रोल करने पर सलमान खान को जरबदस्त रिस्पॉन्स मिला था। उनकी क्योंकि यह लंबे वक्त बाद आ रही कोई फिल्म है, इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर हिट होगी। सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज गिल, राघव जुयल, पलक तिवारी, पूजा हेगड़े जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com