तुमकुर के हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी क्याथासंद्रा पुलिस ने दी है।

पुलिस ने बताया कि कार बेंगलुरु से तुमकुर जा रही थी और निजी बस सिरा से तुमकुर होते हुए बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।क्याथासंद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal