Thursday , January 16 2025

रियलमी C55 स्मार्टफोन की आज पहली सेल…

रियलमी ने कुछ दिन पहले मार्केट में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च किया था। आज इस फोन की पहली सेल है। इसे आप दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के EMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com