Friday , January 10 2025

अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर अपने दोस्त, सतीश कौशिक को याद करते हुए पोस्ट किया शेयर

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दिवंगत दोस्त, अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। दरअसल, 9 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से सतीश कौशिक का निधन हो गया था। जिस दिन से सतीश कौशिक की मृत्यु हुई है उस दिन से अनुपम खेर गहरे सदमे में है। वह सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। एक बार फिर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने दोस्त को याद किया है। उन्हें अलविदा कहा है। इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की हत्या की आशंकाओं पर भी खुलकर बात की है। आइए जानते हैं क्या बोले अभिनेता…

दोस्त को याद कर किया पोस्ट
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सतीश कौशिक की तस्वीर पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुपम ने लिखा, “जा! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए! मैं तुझे लोगों की हंसी में जरूर ढूंढूंगा। हर रोज हमारी दोस्ती को मिस करूंगा। अलविदा मेरे दोस्त! तेरा फेवरिट गाना लगाया है बैकग्राउंड में! तू भी क्या याद करेगा!”

सतीश कौशिक की हत्या के कारणों पर क्या बोले अनुपम खेर?
बता दें, सोमवार को मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा के बाद अनुपम खेर ने पत्रकारों से बात की थी। उन्होंने सतीश कौशिक की हत्या की आशंकाओं पर कहा था, “मुझे लगता है कि हमें उस आदमी को गरिमापूर्ण तरीके से विदा करना चाहिए और ये सारी अटकलें लगाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वह गरिमापूर्ण तरीके से अपना जीवन जीता था। इसलिए हमें उन्हें बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के विदा करना चाहिए। ये सभी अफवाहें आज इस पूजा के साथ ही समाप्त हो जानी चाहिए।” बता दें, प्रार्थना सभा में बोनी कपूर, गुलशन ग्रोवर, विवेक अग्निहोत्री, जावेद अख्तर, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com