Thursday , January 16 2025

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये की महंगी कीमत पर खरीदा

बचपन में बेहद शर्मीली रही दीप्ति शर्मा ने छह वर्ष की उम्र में भाई सुमित को खेलते देख बल्ला उठाया। फिर तो क्रिकेट से ऐसा लगाव हुआ कि विश्व उसकी चमक देख रहा है।

लड़कों के साथ मुकाबले खेलकर खेल को निखारने के बाद स्टेडियम में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर हेमलता काला से खेल की बारीकियां सीखीं। कौशल को तराशा और बन गईं हरफनमौला खिलाड़ी।

अपने बेहतरीन खेल के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के बाद महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर दीप्ति ने परिवार के साथ शहर का नाम रोशन किया है। यूपी वारियर्स ने उन्हें 2.6 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया।

टीवी पर देखी नीलामी

दीप्ति टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हो रहे टी-20 विश्व कप में खेल रही हैं। सोमवार को मैच न होने के कारण टीम ने होटल में साथ बैठकर नीलामी का सीधा प्रसारण देखा। दीप्ति शर्मा ने फोन पर बताया कि डब्ल्यूपीएल को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com