Friday , December 27 2024

बिग बॉस के फिनाले से पहले घरवालों के असली रंग आने लगे सामने, शिव और निमृत की दोस्ती पूरी तरह से टूटी

कलर्स के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। घर में अभी भी 9 कंटेस्टेंट मौजूद है। फिनाले वीक में पहुंचने के बाद अब एक के बाद कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं।

हालांकि जो बात दर्शकों को सबसे ज्यादा हैरान कर रही है, वह ये है कि साजिद खान के जाते ही मंडली में फूट पड़ गई है। अब हाल ही में कैप्टेंसी के दावेदार शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया की दोस्ती में फिनाले से पहले ही दरार आ गई। इतना ही नहीं निमृत को कंटेस्टेंट ताना मारते हुए भी नजर आए कि आखिर उनकी आंखें खुल गई।

इस कंटेस्टेंट की वजह से हुई निमृत-शिव की लड़ाई

हाल ही में आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिव ठाकरे और सौंदर्या शर्मा आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सौंदर्या शिव और निमृत की दोस्ती पर निशाना साधते हुए नजर आती हैं। वह कहती है, ‘अपनी दोस्ती को देखो, तुम्हारी भी कोई दोस्ती नहीं है’।

निमृत की तरफ इशारा करते हुए सौंदर्या कहती हैं,’आंखें खुल रही होंगी इसकी आज’। इस बात को सुनकर निमृत कुछ नहीं कहतीं, बल्कि अपना सिर नीचे झुका लेती हैं। इसके बाद शिव अपनी मंडली के साथ बैठकर निमृत से बात करते हैं।

निमृत ने प्रियंका को लेकर शिव से कही ये बात

बीते एपिसोड में शिव ने निमृत की जगह प्रियंका को टिकट टू फिनाले का असली हकदार बताया था, इसी बात से निमृत काफी खफा हो गई थीं। निमृत शिव को कहती हैं, ‘लिविंग रूम में जो डिस्कशन चल रहा था, उसमें तुमने प्रियंका और एमसी स्टैन का नाम लिया। वो वही प्रियंका-टीना है, जो यहां हमारी धज्जियां उड़ाने में लगी हुई हैं।

निमृत की इस बात को सुनकर शिव खुद को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि तुम्हें पता है मेरी प्रायोरिटी क्या है। इस बात को सुनकर निमृत शिव पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम्हारी प्रायोरिटी लिस्ट में प्रियंका भी थीं।

निमृत-शिव के बीच होगा मुकाबला

बिग बॉस ने निमृत के साथ टिकट टू फिनाले के लिए और पहला दावेदार बनने के लिए घरवालों को एक मौका दिया कि वह अपने हिसाब से उस कंटेस्टेंट का नाम लें, जो उनके अनुसार काफी मजबूत खिलाड़ी है और फिनाले में जाने का हकदार है। इसमें मेजोरिटी में लोगों ने अधिकतर शिव ठाकरे का नाम लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com