Tuesday , January 14 2025

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव बुधवार को खम्मम में करेंगे रैली, विपक्ष के कई नेता भी हो रहे शामिल

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की नजरें आगामी लोकसभा चुनाव पर हैं। केसीआर बुधवार को खम्मम में बड़ी रैली करेंगे। इस रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और केरल के सीएम पिनराई विजयन भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस रैली के जरिए केसीआर अपनी आगे की नीति का एलान कर सकते हैं।

टीआरएस का नाम बदलने के बाद पहली बड़ी जनसभा

बता दें कि केसीआर ने बीते साल अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया था। पार्टी का नाम बदलने के बाद केसीआर की ये पहली बड़ी जनसभा है। केसीआर इस दौरान सभा को संबोधित भी करेंगे।

श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के किए दर्शन

रैली से पहले केसीआर ने यदाद्री भुवनगिरी जिले में स्थित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें

प्रदेश में लोकसभा की 17 सीटें हैं। 2019 में हुए बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चार, केसीआर की पार्टी ने 9, कांग्रेस ने 3 और ओवैसी की पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com